{“_id”:”6780bbb87abf232e810c0654″,”slug”:”cheating-an-elderly-person-on-the-pretext-of-marriage-2025-01-10″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”उम्र 62 रिटायर्ड 65 हजार पेंशन, वर चाहिए: एड पढ़कर की बात, शादी का झांसा देकर बुजुर्ग से ऐसे ठगे 1.10 लाख”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शादी का झांसा – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ में थाना सासनीगेट क्षेत्र के एक बुजुर्ग से शादी का झांसा देकर 1.10 लाख रुपये ठग लेने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
विज्ञापन पढ़कर किया फोन, कराया पंजीकरण
सासनीगेट क्षेत्र के वैदिक विहार निवासी शरनलाल सिंह के अनुसार उनकी पत्नी का देहांत हो चुका है। 22 सितंबर 2024 को एक समाचार पत्र में शादी के लिए विज्ञापन देखा। जिसमें लिखा था कि 62 वर्ष तक का व्यक्ति मान्य है। विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर पर फोन किया तो पता चला कि वो मैरिज ब्यूरो का नंबर है। उधर से फोन उठाने वाले ने कहा कि आपको शादी करनी है तो पहले पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद व्हाटसएप नंबर पर महिला का फोटो और फोन नंबर दे दिया जाएगा। शरनलाल ने 4,500 रुपये जमा कर दिए।
शादी के लिए शुरू हो गईं बातें
इसके बाद माया देवी नाम की महिला का फोन आया और उसने उनकी मथुरा के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के गोविंद नगर निवासी अर्चना राजपूत से बात कराई। बताया कि अर्चना ने शादी का प्रस्ताव स्वीकार किया है। अर्चना ने खुद को सेवानिवृत्त शिक्षिका बताते हुए अपना फोन नंबर दिया और बात करने लगी। 11 अक्तूबर 2024 को महिला ने घर पर बुलाया।