संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी

Updated Fri, 16 Feb 2024 10:07 AM IST

Cheating in the name of settling electricity theft case

साइबर फ्रॉड
– फोटो : ??? ?????

विस्तार


मैनपुरी के थाना किशनी क्षेत्र के गांव नगला सभा निवासी युवक से बिजली चोरी के मामले को निपटने के नाम पर ठगी कर ली गई। ठगी का शिकार हुए युवक की ओर से सोशल मीडिया पर ठग से बातचीत का वीडियो और रुपये भेजे जाने का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है।

गांव नगला सभा निवासी पंकज कुमार के यहां 24 जनवरी चेकिंग टीम ने बिजली चोरी पकड़ी थी। पंकज के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था। वहीं 10 फरवरी को शहर के आदित्य के यहां भी बिजली चोरी पकड़ी गई थी। इन मामलों में दोनों ही उपभोक्ताओं के पास फोन आए। फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह लखनऊ कार्यालय से बोल रहे हैं। आपके खिलाफ बिजली चोरी के मुकदमे में लाखों रुपये का नोटिस बनाया जा रहा है। 

बातचीत के दौरान मामला रफादफा किए जाने को लेकर पंकज और आदित्य से रुपये की मांग की गई। दोनों ने बताए गए नंबर पर 10-10 हजार रुपये भी डाल दिए। जब जानकारी की तो पता चला कि वह लोग ठगी का शिकार हुए हैं। बिजली विभाग के लखनऊ कार्यालय से फर्जी अधिकारी बन कर ठगी करने वालों का ऑडियो बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें