Cheating on the pretext of selling the farm

पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव राजपुर निवासी प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है। उन्होंने कुछ लोगों पर खेत बेचने का बहाना बनाकर 6.19 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है।

 

प्रताप सिंह ने कहा है कि वर्तमान में वह झांसी के जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय में अपर सांख्यिकीय अधिकारी के पद कार्यरत हैं। उन्होंने गांव के ही सात नामजदों से ढाई बीघा जमीन का सौदा तय किया था। उन्होंने आरोपियों को कई हिस्सों में छह लाख उन्नीस हजार रुपये का भुगतान कर दिया। 

बाद में उन्हें पता चला कि जिस जमीन का सौदा हुआ है, वह तो पहले ही बेच दी गई है। रुपये वापस मांगने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हैं। पुलिस ने सोनू कुमार, राजकरण, मोनू, गिरीश कुमार उर्फ सोनू, अभिषेक, ज्ञान देवी और विजेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *