
crime demo
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में घर से धौलपुर जाने को निकला केमिकल व्यापारी लापता हो गया। पत्नी एलिस ने बुधवार को थाने में पति शिवम की लापता होने की जानकारी दी। पुलिस ने एलिस की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर व्यापारी की तलाश शुरू कर दी है।
मामला सदर थाना क्षेत्र के देवरी रोड का है। यहां के निवासी शिवम यादव केमिकल व्यापारी हैं। 5 मई की शाम धौलपुरजाने की कहकर घर से निकले थे। रात्रि में धौलपुर होटल मे रुके। 6 मई दोपहर पत्नी एलिस के फोन पर बात हुई। शिवम ने बताया कि सैंया तक आ गए हैं। एक घंटे में घर पहुंच जाएंगे।
इसके बाद शाम तक घर न पहुंचने पर परिजन को चिंता हुई। शिवम को फोन किया तो फोन स्विच आफ हो गया था। शिवम के दोस्तों को भी कोई जानकारी नहीं थी। बुधवार दोपहर पत्नी एलिस व परिजन थाना सैंया पहुंचे। पुलिस को घटना की जानकारी दी।
एसएचओ उपेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि व्यापारी की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। फोन की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। शीघ्र ही व्यापारी का पता लगा लिया जाएगा। वहीं पत्नी एलिस ने बताया कि पति शिवम का फोन बंद आ रहा है। बुधवार सवेरे फोन से मैसेज आया था। कल तक घर आने की कहा था।