
धर्मांतरण मामला, छांगुर बाबा का खास बदर अख्तर।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
{“_id”:”687c863844d47b7bbf064ae1″,”slug”:”chhangur-baba-badar-akhtar-siddiqui-used-to-trap-girls-by-using-the-magic-of-words-2025-07-20″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”छांगुर बाबा: बातों का जादू चलाकर युवतियों को फंसाता था बदर अख्तर सिद्दीकी, अब तक ये नाम आ चुके सामने”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

धर्मांतरण मामला, छांगुर बाबा का खास बदर अख्तर।
– फोटो : सोशल मीडिया
धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा के गुर्गे बदर अख्तर सिद्दीकी की घेराबंदी यदि मेरठ पुलिस करती तो अब तक कई और परिवारों को इंसाफ मिल जाता। सरूरपुर के बाद अब सिविल लाइन क्षेत्र की युवती के बारे में भी पता चला है। वह 2019 से लापता है। उसे भी बदर ने अपने जाल में फंसाया। पुलिस उस समय संज्ञान लेती तो युवती बरामद हो जाती और इनके गैंग का पर्दाफाश हो जाता। युवतियों के परिजनों का दर्द अब छलक रहा है। उनके साथ ही हिंदू सुरक्षा संगठन ने भी युवतियों को बरामद कर कार्रवाई की मांग की है।