loader


अवैध धर्मांतरण के सरगना जमालुद्दीन उर्फ छांगुर का गिरोह राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में भी जुटा था। देश भर में अपने अवैध कारनामों का जाल बुना था। इसमें तीन हजार से अधिक लोगों को शामिल किया था। छांगुर के कई राज तो सामने आ चुके हैं, लेकिन उसके देश के संदिग्ध या प्रतिबंधित संस्थाओं से ताल्लुक की छानबीन हो रही है।

छांगुर ने दुबई, सऊदी, तुर्की जैसे देशों में अपनी पहुंच बनाई थी। इससे माना जा रहा है कि उसके सबंध उन संस्थाओं से भी रहे हैं कि जो देश में अशांति फैला रही हैं। देश में छांगुर का नाम सर्वाधिक धर्मांतरण कराने में दर्ज हो चुका है। 

 




Trending Videos

Chhangur Baba Case Balrampur Chhangur deep links with anti-national organisations investigation intensified

छांगुर बाबा
– फोटो : एएनआई


छांगुर बाबा से पीड़ित कई जिलों में शिकायतें कर रहे हैं। कार्रवाई होने के बाद लोगों के हौसले बुलंद हुए हैं, जिससे छांगुर के करतूत और उनसे जुड़े लोगों का नाम उजागर हो रहा है।

 


Chhangur Baba Case Balrampur Chhangur deep links with anti-national organisations investigation intensified

आरोपी छांगुर गिरफ्तार।
– फोटो : अमर उजाला।


छांगुर ने अपने मूल गांव रेहरामाफी में उतरौला के मधपुर में ठिकाना भी इसलिए ही बनाया था ताकि उससे मिलने वालों को लोगों की नजर से बचाया जा सके। जांच एजेसिंयों को मिलने वालों में ऐसे लोगों की जानकारी हुई जो धर्मांतरण को बढ़ावा देते हैं। 


Chhangur Baba Case Balrampur Chhangur deep links with anti-national organisations investigation intensified

छांगुर का घर
– फोटो : अमर उजाला।


अभिलेखों में संस्थाओं की पड़ताल

अब छांगुर के मधपुर स्थित आवास से मिले अभिलेखों में संस्थाओं की पड़ताल हो रही है। एजेंसियां अब उन संस्थाओं के संबंधों की कड़ियों के सहारे छांगुर के रिश्तों की पहचान करने में जुटी हैं। 

 


Chhangur Baba Case Balrampur Chhangur deep links with anti-national organisations investigation intensified

जमालुद्दीन उर्फ छांगुर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


नेपाल में छांगुर गिरोह की गतिविधियों की पड़ताल

अभी तक केरल, चेन्नई, कर्नाटक, महाराष्ट्र आदि प्रदेशों में छांगुर के सहयोगियों की जानकारी मिली है। इसके साथ ही नेपाल में छांगुर गिरोह की गतिविधियों की पड़ताल हो रही है। इस जांच से कई राज भी खुलने की संभावना है।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *