उरई। झांसी-कानपुर रेलखंड पर कोहरे से गोरखपुर व मुंबई की ओर से आने वाली ट्रेनें कई घंटे देरी से आ रही हैं। छपरा मेल को निरस्त कर दिया गया और माघ मेला स्पेशल साढ़े छह घंटे से ज्यादा देर से आई।

बृहस्पतिवार को ग्वालियर से बरौनी जाने वाली छपरा मेल (11123) निरस्त रही। प्रयागराज से झांसी आने वाली माघ मेला स्पेशल ट्रेन (01807) निर्धारित समय से छह घंटा 39 मिनट देरी से आई। आजमगढ़ से मुंबई जाने वाली संत कबीर नगर एक्सप्रेस (20104) दो घंटा 15 मिनट, मुंबई से गोरखपुर की ओर जाने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस (12598) निर्धारित समय से 2 घंटा 5 मिनट, बनारस की ओर से इंदौर जाने वाली महाकाल एक्सप्रेस (20413) एक घंटा 44 मिनट, गोरखपुर से तिरुअनंतपुरम जाने वाली राप्तीसागर एक्सप्रेस (12511) दो घंटा 8 मिनट देरी से आई।

लगातार इन ट्रेनों की लेट होने की वजह से यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में दोपहर की जगह देर रात तक पहुंच पा रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि उनको देर रात के बाद घर सड़क मार्ग से जाने के लिए कोई साधन नहीं मिलता है। उनको स्टेशन पर रात गुजारनी पड़ रही है।

झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि कोहरे से निपटने के लिए सभी ट्रेनों में फॉग डिवाइस लगाए गए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें