महाराष्ट्र सरकार ने आगरा के किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर 19 फरवरी को स्मारक बनाने का एलान किया था। अब बजट में मंजूरी के बाद शुक्रवार को स्मारक बनाने का शासनादेश जारी कर दिया।
Trending Videos
महाराष्ट्र सरकार ने आगरा के किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर 19 फरवरी को स्मारक बनाने का एलान किया था। अब बजट में मंजूरी के बाद शुक्रवार को स्मारक बनाने का शासनादेश जारी कर दिया।
शासनादेश में स्पष्ट किया है कि महाराष्ट्र सरकार कोठी मीना बाजार के उस भवन का अधिग्रहण करेगी जहां छत्रपति शिवाजी नजरबंद थे। उसे भव्य स्मारक बनाया जाएगा, जिसके लिए महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम को नोडल एजेंसी बनाया गया है।
महाराष्ट्र सरकार यहां म्यूजियम, लाइट एंड साउंड शो, डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन आदि भी करेगी। महाराष्ट्र सरकार के उपसचिव विजय कृष्णजी के हवाले शासनादेश जारी है। स्मारक बनाने और लाइट एंड साउंड शो समेत अन्य कार्यों के लिए महाराष्ट्र सरकार के पर्यटन मंत्री की अध्यक्षता में इतिहासकारों की कमेटी गठित की जाएगी।
ये भी पढ़ें – Fake Marksheet: ऐसे विश्वविद्यालयों की भी फर्जी डिग्रियां…जहां प्रवेश मिलना मुश्किल, पूछताछ में बड़ा खुलासा