Chief Justice of Supreme Court Dr. DY Chandrachud Visit to Kashi

मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डॉ. डीवाई चंद्रचूड़।
– फोटो : ANI

विस्तार


सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डॉ. डीवाई चंद्रचूड़ शनिवार की शाम दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे। इस दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुण भंसाली मौजूद रहे। मुख्य न्यायाधीश रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। रविवार की सुबह वह काशी से रवाना होंगे।

सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश शनिवार की शाम सात बजे सर्किट हाउस पहुंचे। सर्किट हाउस से वे काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। रविवार की सुबह छह बजे मुख्य न्यायाधीश कालभैरव मंदिर और श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करने जाएंगे। इसके बाद वह संकटमोचन मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। सुबह 10:30 बजे वह दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

उधर, इससे पहले शुक्रवार की शाम सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के आगमन को देखते हुए सुरक्षा और यातायात संबंधी व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की बैठक हुई। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *