विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन दिवसीय विश्वकर्मा एक्सपो-2025 का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में 12 नए आधुनिक ट्रेड्स को जोड़ने की घोषणा की। अब इस योजना में कुल 23 ट्रेड हो जाएंगे।

सीएम ने कहा कि नए क्षेत्रों को जोड़कर युवाओं को आत्मनिर्भरता, आधुनिक तकनीक और वैश्विक बाजार से जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेशभर के कारीगरों, शिल्पकारों और उद्यमियों के लिए बैंकों द्वारा 1.32 लाख करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया। सीएम ने कार्यक्रम में प्रदेश के 111 कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए गए।

ये भी पढ़ें – ’86 में 56 एसडीएम यादव बनाए… पिछड़ों को धोखा दिया’, मंत्री ओपी राजभर का अखिलेश यादव पर आरोप



ये भी पढ़ें – मुख्यमंत्री योगी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी सौगात, मिलेगा स्मार्टफोन, बढ़ेगा मानदेय

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते साढ़े आठ साल में हमारे कारीगरों और शिल्पकारों ने यूपी को बीमारू राज्य से बाहर निकालकर विकास का ग्रोथ इंजन बना दिया है। अब कोई मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ही इसे बीमारू राज्य कहता होगा। यूपी अब असीमित क्षमता वाला प्रदेश हो चुका है। इस अवसर पर 25 कंपनियों और संगठनों के साथ महत्वपूर्ण एमओयू साइन किए गए। ये कंपनियां परंपरागत कारीगरों को नई तकनीक से प्रशिक्षित करेंगी।

ये ट्रेड जोड़े गए: मोबाइल रिपेयरिंग, ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स रिपेयरिंग, इलेक्ट्रिकल गुड्स रिपेयरिंग, प्लंबर, कंप्यूटर रिपेयरिंग, सोलर पैनल रिपेयरिंग, डिजिटल फोटोग्राफी, ब्यूटी एंड वेलनेस, गारलैंड मेकर, मछली पालन और भड़भूजा शामिल हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *