संवाद न्यूज एजेंसी

ललितपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत बुधवार को गिन्नौट बाग में 106 जोड़े एक दूजे के हुए। समारोह में एक ओर मंडप के नीचे वेद मंत्र गूंज रहे थे तो दूसरी ओर मौलाना ने कुरान की आयतें पढ़ते हुए तीन जोड़ों का निकाह कराया। नवदंपतियों को राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा व डीएम अक्षय त्रिपाठी ने आशीर्वाद दिया।

कुल 123 जोड़ों का पंजीकरण हुआ था, लेकिन बुधवार को 106 जोड़ों ने साथ जीने मरने की कसमें खाईं। तीन जोड़े अल्पसंख्यक समुदाय के थे। राज्यमंत्री ने कहा कि सनातन धर्म में कन्यादान ही सबसे बड़ा दान माना जाता है। इस महत्वपूर्ण कार्य को सरकार निभा रही है, इससे समाज में अच्छा संदेश जा रहा है।

सदर विधायक ने कहा कि वर्तमान सरकार गरीबों के सपने साकार कर रही है। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि इस मंगल कार्य में हम सभी को शामिल होने का मौका मिला, यह सब सरकार के प्रयासों से सम्भव हो सका। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, प्रतिनिधि सदस्य विधान परिषद केदारनाथ तिवारी, सीडीओ कमलाकांत पांडेय, डीसी मनरेगा रमेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी नीरज कुमार सहित समस्त खंड विकास अधिकारी आदि मौजूद रहे।

शहरी व ग्रामीण इलाकों के जोड़ों ने किया प्रतिभाग : समाज कल्याण अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को नगर पालिका परिषद के कुल 30 जोड़े, नगर पंचायत महरौनी के 2, नगर पंचायत तालबेहट का एक जोड़ा, विकास खंड महरौनी के 8, मडावरा के 8, तालबेहट के 16, बिरधा के 8, बार के 8 एवं जखौरा के 25 जोड़ों के विवाह संपन्न कराए गए। प्रत्येक जोड़े को 51 हजार का आर्थिक लाभ दिया गया, जिसमें 35 हजार नकद, 10 हजार का गृहस्थी का सामान और 06 हजार विवाह की व्यवस्थाओं के लिए प्रदान किए गए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *