Child dies after falling into Bichpuri drain in Agra

बच्चे का फाइल फोटो और इसी नाले में गिरने से गई जान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के ब्लॉक बिचपुरी के गांव लडामदा में शुक्रवार को नासिर की नाले में गिरकर मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। वहीं ग्रामीणों ने अधिकारियों की लापरवाही से बालक की जान गई है।

लडामदा के रहने वाले भजनलाल ने बताया है कि कॉमन फैकल्टी सेंटर वर्क शॉप के बगल से नाला बना हुआ है। उसकी गहराई लगभग चार फुट है। भजनलाल के मुताबिक, करीब चार दिन पूर्व ब्लॉक के अधिकारियों ने जेसीबी से नाले की सफाई कराई थी। अधिकारियों ने नाले से निकली गंदगी के ढेर को हटवाने के बजाय नाले के किनारे पर रख दिया।

शुक्रवार दोपहर को नासिर (9 वर्ष) पुत्र अनीश अपने दोस्तों के साथ नाले के पास खेल रहा था। तभी नाले के किनारे पर रखी गंदगी पर उसका पैर फिसल गया और नाले में डूब गया। ग्रामीणों ने नासिर को बाहर निकाला। परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चौकी इंचार्ज बिचपुरी दीपक कुमार का कहना है कि घटना की जानकारी नहीं है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *