एटा में बीमार छह साल के मासूम की माैत हो गई। परिजनों ने झोलाछाप के गलत इंजेक्शन देने से माैत होने का आरोप लगाया। आक्रोश जताते हुए सड़क पर जाम लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
मामला अवागढ़ के मंडलपुरा का है। अवधेश कुमार ने छह वर्ष के बेटे हर्ष को उल्टी दस्त होने पर शनिवार को टूंडला रोड पर स्थित झोलाछाप के क्लिनिक पर भर्ती कराया था। जहां पर उसका इलाज किया गया। परिजनों का कहना है कि गलत इलाज से बच्चे की हालत बिगड़ गई। बच्चे ने दम तोड़ दिया।
झोलाछाप का कहना है कि परिजनों ने मृत बच्चे को लाकर के क्लीनिक पर लेटा दिया। गलत इंजेक्शन देने का आरोप लगाने लगे। परिजनों ने थाने में जाकर झोलाछाप की शिकायत की। आगरा-टूंडला मार्ग पर जाम लगाने का भी प्रयास किया। माैके पर पुलिस पहुंच गई।
थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि बच्चे का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अभी तक परिजनों के द्वारा किसी भी प्रकार की डॉक्टर के खिलाफ तहरीर नहीं दी गई है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़ें-UP: जमीन के लिए मां का ऐसा हश्र…जंगल में मिला कंकाल, पेड़ पर लटका था कमर से ऊपर का हिस्सा; जबड़े से की पहचान