child enthusiasm did not wane Even after losing his leg due to illness

हालात कुछ भी हों, हिम्मत और हौसले से हर मुश्किल आसान हो जाती है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है छह साल की अदिति ने। जन्म होते ही उसे बीमारी ने जिंदगी भर का दर्द दे दिया। पैरों के पंजे खराब हो गए। अब चलना आसान नहीं है। बावजूद इसके वो अपनी प्रतिभा को आगे बढ़ा रही है। स्वतंत्रता दिवस पर गणेश वंदना पर सुंदर डांस कर लोगों की तालियां खूब बटोरीं। मौका था स्वतंत्रता दिवस पर कोठी मीना बाजार स्थित पक्षी घर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का, जिसमें अदिति ने गणेश वंदना पर डांस की प्रस्तुति दी। रोशन नगर, ताजगंज के रहने वाले रवि कुमार प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। उनकी पत्नी वंदना ने बताया कि बेटी अदिति को जन्म के बाद घर लाए तो पांच दिन बाद उसके चेहरे पर अलग-अलग रंग के दाग आए। इसे देखकर सभी चिंतित हो गए। चिकित्सक को दिखाया लेकिन समस्या दूर नहीं हुई। कुछ दिन बाद उसके पंजे खराब हो गए। इससे उसे चलने में परेशानी होने लगी। इसके बावजूद अदिति को स्कूल भेजना शुरू किया। वह डांस सीखने लगी। मां चाहती हैं कि बेटी को सरकारी मदद मिले, जिससे उसके पैरों को ठीक कराया जा सके। वर्तमान में वह जयपुर फुट लगने से कुछ चल पा रही है। उनकी मदद से ही उसने डांस की परफॉर्मेंस दी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *