संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Mon, 28 Oct 2024 11:19 PM IST

Child falling from tractor dies after falling under wheel



कासगंज। सोरोंजी क्षेत्र के गांव पाठकपुर में ट्रैक्टर से गिर गया और पहिया के नीचे आने से गंभीर घायल हो गया। उपचार के दौरान जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई। परिजन ने उसका पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया।

गांव पाठकपुर निवासी सत्यवीर का 10 वर्षीय पुत्र अनिकेत बाबा राजेंद्र के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर लहरा गंगा घाट पर सोमवार की सुबह खेतों पर गया हुआ था। खेत से लौटते समय गड्ढे में ट्रैक्टर फंसकर अनियंत्रित हो गया। इससे अनिकेत ट्रैक्टर से छिटक कर नीचे गिर पड़ा। इसी बीच उसके ऊपर से पहिया उतर गया। इससे वह गंभीर घायल हो गया। परिजन उसे आनन-फानन में सोरोंजी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *