अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर अपनी मां के बगल में सो रहे एक डेढ़ साल के बच्चे को अगवा कर लिया गया। डिबाई जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही महिला प्लेटफार्म संख्या एक के पास सीढ़ियों के बगल में सो रही थी। इसी दौरान एक बदमाश उसे उठाकर ले गया। रेलवे स्टेशन के बाहर सीसीटीवी फुटेज में वह बच्चे को ले जाते दिख रहा है। जीआरपी की टीमें उसकी तलाश कर रही हैं।

बुलंदशहर की कोतवाली डिबाई क्षेत्र के इठावरी निवासी जयप्रकाश मजदूरी करते हैं। करीब चार साल पहले गुजरात में साथ में काम करने वाली राखी से प्रेम प्रसंग के बाद शादी कर ली थी। फिर राखी को लेकर गांव में ही रहने लगे। परिजनों के अनुसार 20 अगस्त को राखी दिल्ली में अपने एक रिश्तेदार के यहां एक पारिवारिक कार्यक्रम में डेढ़ साल के बेटे विष्णु को लेकर गई थी। 21 अगस्त की रात को वह ट्रेन में बैठकर दिल्ली से वापस अलीगढ़ पहुंची। क्योंकि डिबाई के लिए 22 अगस्त की सुबह पांच बजे ट्रेन थी लिहाजा वह ट्रेन के इंतजार में प्लेटफार्म संख्या एक पर सीढ़ियों के पास अपने बच्चे को लेकर सो गई। जब उसकी आंख खुली तो उसके बगल से इसका डेढ़ साल का बेटा विष्णु गायब था। 

वह बेटे की तलाश में इधर-उधर दौड़ती रही। जब कहीं कुछ पता नहीं चला तो वह अपनी ससुराल डिबाई के गांव इठावरी पहुंच गई। वहां परिवार वालों को घटना की जानकारी दी। 27 अगस्त को परिवार वाले जीआरपी थाने पहुंचे और घटना की जानकारी दी। बच्चे के अगवा होने की सूचना से जीआरपी में हड़कंप मच गया। सभी सीसीटीवी चेक किए गए। एक कैमरे की सीसीटीवी फुटेज में एक बदमाश बच्चे को लेकर स्टेशन से निकलता दिख रहा है। जीआरपी उसकी तलाश में जुट गई है। अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


बच्चे की तलाश में जीआरपी, आरपीएफ, क्राइम विंग की छह टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही अपहरणकर्ता को पकड़ लिया जाएगा। ट्रेन से युवक के चंदाैसी तक जाने की जानकारी मिलने पर एक टीम वहां भी तलाश में भेजी गई है। सभी स्टेशन पर बच्चे व अपहरण करने वाले युवक की तस्वीरें उपलब्ध करा दी गई हैं।– अभिषेक वर्मा, एसपी रेलवे


हरदुआगंज रेलवे स्टेशन पर भी बच्चे के साथ आ रहा नजर


जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक संदीप तोमर ने बताया कि अपहरणकर्ता काफी शातिर है। वह बच्चे को लेकर रेलवे ट्रैक से पैदल निकला है। बदमाश की तलाश में रेलवे स्टेशन, सेंटर प्वाइंट साइड से लेकर जमालपुर क्रॉसिंग तक लगे सीसीटीवी खंगाले गए। बदमाश पैदल ही बच्चे को गोद में ले जाता दिखाई दे रहा है। हरदुआगंज रेलवे स्टेशन पर वह बच्चे के साथ सोता हुआ व बाद में पैसेंजर ट्रेन में सवार होकर बच्चे को गोद में ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *