
अपील करता बच्चा
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
नए डीएम अंकल आपका अलीगढ़ में स्वागत है। डीएम अंकल, सर्दी बढ़ गई है। हम बच्चों को स्कूल जाने में बेहद दिक्कत हो रही है। पुराने डीएम अंकल बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी कर देते थे। जिससे हमें कड़ाके की सर्दी से राहत मिल रही थी और घर पर ही रहकर अपनी स्कूल की पढ़ाई अच्छे से कर लेते थे। अब हमें कड़ाके की सर्दी व कोहरे में स्कूल जाना पड़ रहा है। इससे काफी परेशानी हो रही है।
यह वीडियो 29 जनवरी को सोशल मीडिया पर खासा वायरल हुआ। एक स्कूली बच्चा इस वीडियो में नए डीएम से स्कूल की छुट्टी करने की अपील करता हुआ दिख रहा है। इस समय पुराने डीएम इंद्र विक्रम सिंह का गाजियाबाद तबादला हो चुका है और नए डीएम विशाख जी ने अलीगढ़ में अभी चार्ज नहीं लिया है। स्कूलों में छुट्टी को लेकर डीएम स्तर से ही निर्णय लिया जाता है। अब यह देखना है कि बच्चे के निवेदन पर कौन और क्या निर्णय लेगा।