500 सीसीटीवी कैमरों को खंगाल बच्चे तक पहुंची जीआरपी की टीमें
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। रेलवे स्टेशन पर खेलते समय अचानक गायब हुए 12 वर्षीय बच्चे को जीआरपी ने शिवपुरी से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। सीओ रेलवे सोहराब आलम ने बताया कि बच्चा प्लेटफार्म पर खड़ी बांद्रा एक्सप्रेस में सवार हो गया था, जिसे शिवपुरी आरपीएफ ने पकड़कर चाइल्ड लाइन को सौंप दिया था। करीब 500 कैमरे व दो टीमों की मदद से जीआरपी बच्चे तक पहुंची। बच्चा पाकर परिवार खुशी से झूम उठा।
नवाबाद थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर का रहने वाला राजू पत्नी व 12 साल के बेटे कृष्णा व 9 साल की बेटी लाली के साथ किराये के मकान में रहता था। किराया न भरने के कारण मकान मालिक ने उसे परिवार सहित निकाल दिया। परेशान राजू बच्चों व पत्नी को लेकर रेलवे स्टेशन के यात्री शेड में ठहर गया। 13 सितंबर को राजू का 12 साल का बेटा कृष्णा खेलते हुए प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंच गया। प्लेटफार्म पर खड़ी झांसी से बांद्रा जाने वाली ट्रेन नंबर 22195 में चढ़ गया। इधर, कृष्णा के लापता होने पर परिजनों ने इसकी जानकारी जीआरपी को दी।
सीओ जीआरपी सोहराब आलम ने बताया कि बच्चे की तलाश में झांसी-मुंबई व झांसी-दिल्ली रेलवे रूट पर दो टीमों को लगाकर तलाश की गई। सीसीटीवी में बच्चा बांद्रा एक्सप्रेस के पास देखा गया, लेकिन ट्रेन जाने के बाद बच्चा नहीं दिखाई दिया। इस आधार पर रेलवे रूट पर लगे करीब 500 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद शिवपुरी स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा बच्चे को साथ ले जाते देख पुलिस शिवपुरी पहुंची। वहां बच्चे को बरामद कर शुक्रवार को परिजनों को सौंप दिया। एसपी रेलवे ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
