{“_id”:”679a7f06dd3159465c0b71a8″,”slug”:”child-saints-case-will-be-heard-on-6th-february-mathura-news-c-369-1-mt11002-124440-2025-01-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: अभिनव अरोड़ा की याचिका पर 6 फरवरी को सुनवाई, संत रामभद्राचार्य की डांट से जुड़ा है मामला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अभिनव अरोड़ा – फोटो : एएनआई
विस्तार
मथुरा एसीजेएम (प्रथम) की कोर्ट में चल रहे बाल संत अभिनव अरोड़ा के वाद में अब 6 फरवरी को सुनवाई होगी। बाल संत के कोर्ट में न आने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी।
Trending Videos
दिल्ली की जनकपुरी स्थित चंद्रनगर निवासी बाल संत अभिनव अरोड़ा ने 28 अक्तूबर को एसीजेएम (प्रथम) की कोर्ट में सात यूट्यूबर्स के खिलाफ याचिका दायर की थी। यूट्यूबर्स पर आरोप लगाया कि निजी स्वार्थ के लिए रामभद्राचार्य महाराज द्वारा उन्हें डांटने का वीडियो वायरल किया और सोशल मीडिया पर ट्रोल किया।
तीन जनवरी को कोर्ट ने साइबर थाने से आई रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया। साथ ही सुनवाई के लिए 24 जनवरी की तारीख तय की। तारीख पर बाल संत के न आने के कारण याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट ने सुनवाई के लिए 6 फरवरी की तारीख मुकर्रर की है।