कटरा (श्रावस्ती)। नवीन मार्डन थाना क्षेत्र कटरा के ककरा में विगत कई दिनों से घूम रही फिशिंग कैट को सोमवार गांव के बच्चों ने घर के बगल गन्ने के खेत में घेरकर पकड़ लिया। इसे ग्रामीणों ने बांध लिया। इसकी सूचना ग्रामीणों की ओर से वन विभाग को दे दी गई है।
कटरा थना क्षेत्र के ग्राम पूरे मंसाराम वीरपुर के मजरा ककरा में विगत कई दिनों से फिशिंग कैट देखी जा रही थी जिसे ग्रामीण तेंदुए का बच्चा समझ रहे थे। यह फिशिंग कैट सोमवार को गांव के निकट गन्ने के खेत में घूमती दिखी जिसे गांव के ही संदीप व विवेक ने घेर कर पकड़ लिया। इसे बाद में बांध दिया गया। फिशिंग कैट के पकड़े जाने की सूचना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। कुछ लोग इसे तेंदुए का शावक तो कुछ इसे फिशिंग कैट बता रहे थे। इसकी सूचना वन विभाग सहित पीआरवी को दी गई है। मौके पर पहुंचे वन दरोगा विकास वर्मा ने उसे अपने कब्जे में ले लिया है।
बॉक्स में-
पहले भी पकड़ी जा चुकी फिशिंग
कैटफिशिंग कैट ज्यादातर नदी व तालाब के किनारे रहते हैं। उनका प्रिय भोजन मछली होता है। इस समय नदी में पानी अधिक होने के कारण संभव है कि यह कहीं गांव की तरफ चली आई है।
-विकास वर्मा, वन दरोगा