children tied leg of innocent child to tail of buffalo While playing in Etah when she ran away child got serio

भैंस, Buffalo (फाइल)
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा में बुधवार को बच्चों ने खेल-खेल में एक मासूम बच्चे का पैर भैंस की पूंछ में बांध दिया। इसी बीच भैंस खूंटे से खुल गई। मासूम को घसीटते हुए चारों ओर भागने लगी। बच्चों में चीखपुकार मच गई। परिजन पहुंचे और उसको छुड़ाया। नगर के बाईपास रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती किया। जहां से बच्चे को आगरा रेफर कर दिया गया।

घटना जलेसर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव की है। गांव निवासी मनोज कुमार का पांच वर्षीय पुत्र शिवकुमार व अन्य बच्चे घर के बाहर दोपहर के समय खेल रहे थे। तभी बच्चों ने शिवकुमार का पैर भैंस की पूंछ में बांध दिया। इसी बीच भैंस किसी तरह खूटे से खुल गई। बच्चे को चारों ओर घसीटने लगी। 

जमीन में घिसटता मासूम चीख पड़ा। साथी बच्चे में चीखने-चिल्लाने लगे। बच्चों की चीख पुकार की आवाज परिजन को सुनाई दी। वह मौके की तरफ दौड़ पड़े। उन्होंने किसी तरह भैंस को पकड़ा और बच्चे को छुड़ाया। घसीटने की वजह से शिवकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *