Children ward will run in Piku ward of Aligarh district hospital

जिला अस्पताल मलखान सिंह के बच्चा वार्ड में भर्ती बच्चा मरीज
– फोटो : संवाद

विस्तार


अलीगढ़ जिला अस्पताल में लाखों रुपये से बने पीकू वार्ड में स्टाफ तैनाती होने तक बच्चा वार्ड संचालित होगा। इस संबंध में अपर निदेशक स्वास्थ्य मोहन झा ने 24 जुलाई को जिला अस्पताल के निरीक्षण के बाद निर्देश दिए हैं। कहा है कि जब तक पीकू वार्ड अपने स्वरूप में संचालित न हो, तब तक इसमें बच्चा वार्ड संचालित किया जाए। यह व्यवस्था तत्काल लागू करने के लिए कहा गया है।

Trending Videos

जिला अस्पताल में दो वर्ष पहले पीकू वार्ड बनवाया गया , जिसमें वेंटिलेटर हैं। मगर वार्ड में ताला लगा हुआ है। पिछले दिनों अमर उजाला ने इस संबंध में खबर प्रकाशित की। इसका संज्ञान लेते हुए 24 जुलाई को अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. मोहन झा, संयुक्त निदेशक डा. अनुपम भाष्कर ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने पीकू वार्ड का जायजा लिया। उन्होंने बच्चा वार्ड आदि देखे। 

यहां व्यवस्थाएं देखने के बाद उन्होंने सीएमएस डा. जगवीर सिंह को निर्देशित किया है कि जब तक शासन स्तर से पीकू वार्ड के लिए स्टाफ व डॉक्टर तैनात नहीं होते हैं। तब तक बच्चा वार्ड को पीकू वार्ड में शिफ्ट कर संचालित किया जाए। साथ में पहली मंजिल पर संचालित हो रहे आठ नंबर वार्ड को भी बंद करने के निर्देश दिए। पीकू वार्ड चूंकि व्यवस्थाओं से दुरुस्त है। इसलिए इसे यहां संचालित किया जाए।

इस संबंध में अपर निदेशक डॉ. मोहन झा ने बताया कि वह जिले के सभी अस्पतालों में व्यवस्थाएं देख रहे हैं। उनमें डॉक्टरों आदि की कमी को लेकर एक दो दिन में मंडलायुक्त के माध्यम से पत्राचार कराया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *