
विधवा महिला ने की खुदकुशी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एटा के शीतलपुर ब्लॉक के गांव नगला पवल में तंगहाली के चलते विधवा ने सोमवार रात आत्महत्या कर ली। मंगलवार को रिश्तेदारों के सहयोग से अंतिम संस्कार किया गया। गरीबी से मौत की सुर्खियां फैलीं तो गरीब की चौखट पर जिम्मेदार पहुंच गए। विधवा के बच्चों को छह बीघा जमीन के साथ हर माह आर्थिक मदद भी अब प्रदान की जाएगी, जिससे उनका भरण पोषण हो सके।
Trending Videos