Chinaman bowler Kuldeep Yadav said that better players will emerge from UP in the future

कुलदीप यादव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मैं जब बॉलिंग के लिए उतरता था तो एक ही बात दिमाग में रहती थी कि रोवर्स मैदान के बच्चे मुझे गेंदबाजी करता देख रहे होंगे। ऐसे में फोकस इस पर रहता था कि गेंदबाजी ऐसी करूं कि उनको गर्व महसूस हो। ये बातें टी-20 विश्वकप टीम के सदस्य रहे चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने डिफेंस कॉलोनी जाजमऊ स्थित एक होटल में आयोजित सम्मान समारोह में कहीं।

उन्होंने कहा कि यूपी में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। भविष्य में यूपी से कई बेहतर खिलाड़ी निकलेंगे। उन्होंने बताया कि पिछली बार जब विश्वकप हारे तो बहुत दुख हुआ था, कई रातों तक नींद नहीं आई थी। कुछ समय के लिए डिप्रेशन में भी था। उस हार से काफी कुछ सीखा और आगे बढ़े इसी का नतीजा है कि इस बार टी-20 विश्वकप में चैंपियन बनाकर गए हैं। कुलदीप ने कहा कि भारत के लिए खेलना बहुत बड़ी उपलब्धि है। मुंबई की रैली को मैं आखिरी सांस तक याद रखूंगा। लाखों लोगों के बीच से गुजरना मेरे लिए यादगार पल बन गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *