Chitrakoot News: एमपी की सीमा में नया गांव के रजौला मोड़ पर सड़क हादसा हुआ। दुर्घटना में एक महिला की जान चली गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए।

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
चित्रकूट जिले में अमावस्या मेला आए श्रद्धालुओं से भरी ऑटो और ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई। इससे ऑटो सवार महिला की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए। घायलों को जानकीकुंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार की दोपहर को ऑटो प्रमोदवन से गुप्त गोदावरी तीर्थ स्थान की ओर जा रहा था। चित्रकूट-सतना रोड पर एमपी की सीमा में नया गांव रजौला मोड़ के पास सामने से श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर आ रहा था।
दोनों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। इससे ऑटो पलट गया। ऑटो में बैठीं मध्यप्रदेश के जबलपुर निवासी शांति देवी (45) की मौत हो गई, जबकि ललितपुर जिले के राकेश कुमार, दिनेश कुमार, रानीदेवी, बिट्टी राजरानी व रामअवतार, घायल हो गए। पुलिस नेजानकीकुंड अस्पताल में भर्ती कराया है। दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकला।