चित्रकूट मप्र के नयागांव बस्ती में कांग्रेस के पूर्व विधायक के आवास की छत पर मंगलवार की देर शाम को गोली चलने से एक युवती की मौत हो गई। हत्या या खुदकुशी को लेकर पुलिस उलझी है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल बरामद की है। बताया जा रहा है कि इसी से गोली चली है। पुलिस में जुटी है।

नयागांव थाना क्षेत्र के कटरगूदर निवासी संजय निषाद ने बताया कि उनकी चचेरी बहन व चाची पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर में साफ-सफाई का काम करती हैं। मंगलवार को बहन सुमन निषाद (20) प्रतिदिन की तरह काम करने गई थी। शाम को सूचना मिली कि उसे गाेली लग गई है। आनन फानन पहुंचे परिजन व पूर्व विधायक के आवास में मौजूद लोग उसे लेकर जानकीकुंड अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया।

परिजनों ने बताया कि पूर्व विधायक चतुर्वेदी की छत के बाथरूम में सुमन की कनपटी में गोली लगी है। मौके पर पिस्टल मिली है। जो सुमन या उसके घर की नहीं है। परिजन इसे हत्या बता रहे हैं। नया गांव थाना प्रभारी डीआर शर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम पहुंची। घटनास्थल से पिस्टल बरामद की गई है। पिस्टल किसकी है और कैसे छत पर पहुंची इसकी जांच की जा रही है। घटना कांग्रेस के पूर्व विधायक के आवास पर हुई है। हत्या या आत्महत्या है, इसकी जांच की जा रही है। युवती के पास पिस्टल कैसे पहुंची या कोई मारकर भागा आदि बिंदुओं पर जांच हो रही है। पूर्व विधायक समेत सभी लोगों से पूछताछ की जाएगी। अगल-बगल के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। गौरतलब है कि युवती सुमन के पिता अर्जुन निषाद की एक साल पूर्व करंट लगने से मौत हो गई थी। परिजनों ने बताया कि युवती की शादी तय हो चुकी थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *