Chitrakoot News: जिले में कर्ज, कारोबार और बीमा के लिए बड़ी साजिश रची गई थी। बताया जाता है कि सुनील पर हार्वेस्टर व्यापार का भारी कर्ज था। उसने करोड़ों का बीमा भी करा रखा था। बीमा की रकम पाने की नीयत से इस साजिश को अंजाम दिया गया, लेकिन पुलिस की सतर्कता से यह राज़ ज्यादा देर छिपा नहीं रहा।

सुनील की फाइल फोटो
– फोटो : amar ujala
