Chitrakoot News:  जिले में कर्ज, कारोबार और बीमा के लिए बड़ी साजिश रची गई थी। बताया जाता है कि सुनील पर हार्वेस्टर व्यापार का भारी कर्ज था। उसने करोड़ों का बीमा भी करा रखा था। बीमा की रकम पाने की नीयत से इस साजिश को अंजाम दिया गया, लेकिन पुलिस की सतर्कता से यह राज़ ज्यादा देर छिपा नहीं रहा।


Chitrakoot The burnt body in the car was not Sunil conspiracy was hatched for the insurance of 25 crores

सुनील की फाइल फोटो
– फोटो : amar ujala


loader



विस्तार


चित्रकूट जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक कार में जले शव की पहचान रीवा के सुनील सिंह के रूप में की गई। हालांकि, पर अब पुलिस ने बड़ा खुलासा कर दिया है कि सुनील जीवित मिला है। पुलिस ने सोमवार को सुनील को उसके साढ़ू राजू पटेल के गांव आनंदपुर से सकुशल बरामद कर लिया। गनीवां पुलिस चौकी में देर शाम तक पुलिस के आला अधिकारी युवक और उसके परिजनों से गहन पूछताछ करते रहे।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *