Chitrakoot: Three pilgrims travelling in a car died and four injured

चित्रकूट में सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


चित्रकूट मप्र के मझगवां थाना अंतर्गत सतना मार्ग के भरगवां मोड़ के पास तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने सामने से कार पर टक्कर मार दी। इससे कार सवार तीन की मौत हो गई। चार अन्य घायल हो गए। सभी दमोह व सागर जिले से चित्रकूट तीर्थ स्थान दर्शन करने के लिए आ रहे थे। दमोह व सागर जिले के दो परिवार के सदस्य शनिवार की सुबह कार से चित्रकूट तीर्थ स्थान में दर्शन करने के लिए आ रहे थे।

जैसे ही चित्रकूट -सतना मार्ग के भरगवां मोड़ के पास पहुंंचे सामने से तेज रफ्तार से आए ट्रक ने कार पर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा ट्रक के अगले हिस्से में आधा घुस गया। यह देखते ही मौके पर स्थानीय लोग व पुलिस पहुंची। क्रेन से कार को ट्रक से बाहर निकाल उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला। इसमें सागर जिला के नेहा नगर मारकोनिया निवासी चंद्रभान तिवारी (45) व सुदामा दुबे (75) की मौत मौके पर हो गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *