
{“_id”:”694990cb887e85c3a9001fd4″,”slug”:”chitrakoots-deputy-jailer-dies-etawah-news-c-216-1-etw1002-135203-2025-12-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Etawah News: चित्रकूट के डिप्टी जेलर की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

इटावा। करीब 15 दिन से बीमार चल रहे जसवंतनगर के रामताल गांव निवासी चित्रकूट के डिप्टी जेलर प्रमोद कुमार (55) ने निजी कार से घर लौटते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर आए यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सीएमएस डॉ. पारितोष शुक्ला ने बताया कि इमरजेंसी में डिप्टी जेलर को लाया गया था। प्रथम दृष्टया उन्हें हार्ट अटैक आया है। बताया कि परिजनों ने बताया था कि वह दो वर्ष से चित्रकूट जिला जेल में डिप्टी जेलर के पद पर थे। 15 दिन पहले वह ड्यूटी के दौरान ही कार्यालय में गिर गए थे। तब से उनका स्वास्थ्य सही नहीं चल रहा था। रविवार को छुट्टी लेकर परिजनों के साथ निजी वाहन से घर आ रहे थे। रास्ते में उनकी मौत हो गई है।