Chose death without pain by making a video call to his wife Radiologist committed suicide

मृतक का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भरतपुर में एसआर हाॅस्पिटल के डाॅ. राजकुमार चाैधरी ने ताजगंज स्थित होटल गंगारत्न में आत्महत्या कर ली। उन्होंने मंगलवार को कमरा लिया था। कमरे में एनेस्थीसिया की ओवरडोज ड्रिप के माध्यम से लेकर जान दी। इससे पहले उन्होंने पत्नी को वीडियो काॅल कर कहा कि मैं बस दो मिनट का मेहमान हूं। पत्नी ने मोबाइल की लोकेशन पताकर होटल में काॅल किया। जब तक होटलकर्मी कमरे में पहुंचे, माैत हो चुकी थी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि मंगलवार रात 8:30 बजे पुलिस को सूचना मिली थी। ताज व्यू तिराहा स्थित होटल गंगारत्न के कमरा नंबर 309 में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है। उन्हें निजी अस्पताल ले गए थे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस जानकारी पर पुलिस पहुंच गई। मृतक की पहचान भरतपुर (राजस्थान) के जसवंत नगर निवासी डाॅ. राजकुमार चाैधरी (58) हैं। वह रेडियोलाॅजिस्ट थे। वह पूर्व में राजस्थान के सरकारी अस्पताल में कार्यरत थे। 6 साल पहले नाैकरी छोड़ दी थी।

उन्होंने एसआर हाॅस्पिटल के नाम से अपना अस्पताल खोल लिया। मंगलवार सुबह वह भरतपुर कोर्ट में साक्ष्य देने के लिए आए थे। इसके बाद आगरा आकर होटल में शाम तकरीबन 4 बजे कमरा लिया था। शाम को 6:30 बजे पत्नी को वीडियो काॅल किया। इसमें कहा कि बस मैं दो मिनट का मेहमान हूं। इसके बाद काॅल कट दिया।

ये भी पढ़ें –  UP: यूपी पुलिस का सिपाही बना दूल्हा, वरमाला के बाद की ऐसी हरकत…बिना दुल्हन के लौटी बरात

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *