प्रयागराज की विजिलेंस टीम ने की कार्रवाई, एसडीओ को गोपनीय जगह ले जाकर की जा रही पूछताछ
संवाद न्यूज एजेंसी
फतेहपुर। प्रयागराज विजिलेंस टीम ने चौडगरा विद्युत उपखंड के एसडीओ अंशुल शर्मा को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा है। अधिशासी अभियंता कार्यालय विद्युत उपखंड द्वितीय का कार्यालय आईटीआई रोड में है। एसडीओ अंशुल शाम को पटेल नगर चौराहे पर किसी के बुलावे पर पहुंचा था।
यहां पहले से विजिलेंस टीम सतर्क थी। चर्चा है कि लेनदेन के बाद रंगे हाथ एसडीओ को टीम ने पकड़ा है। पहले भी एसडीओ पर रिश्वत के आरोप लग चुके हैं। एसडीओ अलीगढ़ का रहने वाला है। टीम एसडीओ को पूछताछ के लिए गोपनीय जगह पर ले गई है। पूछताछ के बाद बिजली विभाग के कई अधिकारियों के नाम उजागर हो सकते हैं।
अधिशासी अभियंता द्वितीय बीबी गुप्ता ने बताया कि चौडगरा एसडीओ अंशुल शर्मा रिश्वत के आरोप में पकड़ा गया है। कोतवाल राजेंद्र सिंह ने बताया कि धरपकड़ की सूचना है। बाहरी टीम ने कोतवाली पुलिस खबर नहीं दी है।
बताया जा रहा है कि अंशुल शर्मा ने नए कनेक्शन की बिलिंग के लिए 15,000 रुपये रिश्वत अल्का नर्सिंगहोम, पटेल नगर से की थी। इस दौरान उसे रंगे हाथ पकड़ लिया गया । कार्रवाई से पहले विजिलेंस टीम ने जिलाधिकारी फतेहपुर से संपर्क कर अनुमति प्राप्त की।
