{“_id”:”67ff8405c247881e430a61b0″,”slug”:”cigarette-scandal-of-government-doctor-goes-viral-in-jalaun-taught-a-small-child-to-inhale-smoke-2025-04-16″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: सरकारी डॉक्टर का सिगरेट कांड वायरल, छोटे बच्चे को सिखाया धुआं खींचना, जिम्मेदारी पर उठे सवाल, जानें मामला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Orai News: ग्रामीणों का कहना है कि अगर ऐसे लोग स्वास्थ्य सेवाओं में बने रहेंगे, तो समाज की सेहत और बच्चों का भविष्य दोनों खतरे में पड़ सकते हैं। हालांकि, अमर उजाला संवाद इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता, लेकिन अगर वीडियो सही पाया गया।
वीडियो ग्रैब – फोटो : amar ujala
Trending Videos
विस्तार
उरई जिले के कस्बा कुठौंद स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक डॉक्टर का एक शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह एक छोटे बच्चे को सिगरेट पीने के लिए प्रेरित करता हुआ दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो में डॉक्टर बच्चे को सिगरेट पकड़ाकर खुद धुआं खींचकर सिखाता है और बच्चे से कहता है, “अंदर की ओर खींचो, तभी धुआं आएगा”। फिर खुद करके दिखाता है। यह घटना लोगों में भारी आक्रोश का कारण बन गई हैस्थानीय लोगों से बात करने पर उस डॉक्टर की पहचान सुरेश चंद्रा के रूप में हुई है, जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद में तैनात हैं। वीडियो में डॉक्टर का चेहरा साफ तौर पर दिख रहा है और उसकी आवाज भी स्पष्ट सुनी जा सकती है, जो उसे बच्चे को गलत आदत सिखाते हुए बेहद गैर-जिम्मेदाराना और असंवेदनशील रवैया दर्शाता है। यह बेहद चिंता का विषय है कि जिस डॉक्टर पर समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और नशे से दूर रखने की जिम्मेदारी होती है।