Circle rates are going to increase after seven years know where will be the increase

घर
– फोटो : Istock

विस्तार


आगरा में जमीन, मकान व दुकान खरीदना महंगा होगा। जिले में सात साल बाद सर्किल रेट बढ़ने जा रहे हैं। स्टांप शुल्क में 25 से 40 प्रतिशत तक वृद्धि हो सकती है। दस उपनिबंधकों ने क्षेत्रवार प्रारंभिक सर्वे कराया है। मंगलवार को इसे विस्तृत रूप दिया जाएगा। एडीएम वित्त शुभांगी शुक्ला ने एआईजी स्टांप की बैठक बुलाई है।

भगवान टॉकीज से प्रतापपुरा चौराहा तक एमजी रोड, प्रतापपुरा से रमाडा कट तक फतेहाबाद रोड, कलेक्ट्रेट से बोदला, शास्त्रीपुरम तक एमजी रोड के अलावा शहर के प्रमुख मार्गों पर सर्किल रेट में वृद्धि होगी। इसके अलावा 2017 के बाद बने हाईवे व सड़क मार्ग और नव विकसित कॉलोनियों में पहली बार सर्किल रेट तय होंगे। अंतिम बार 2017 में सर्किल रेट लागू हुए थे। जिसके बाद दो बार सर्वे हुआ, लेकिन शासन से अनुमति नहीं मिलने के कारण नए सर्किल रेट लागू नहीं हो सके।

पिछले सात सालों में जमीन के बाजार मूल्य में अप्रत्याशित वृद्धि रिकाॅर्ड की गई है। ऐसे में इस बार सर्किल रेट को बाजार मूल्य के बराबर रखा जा सकता है। इसके लिए पिछले महीने सहायक महानिरीक्षक स्टांप एसके सिंह ने प्रारंभिक सर्वे के निर्देश सभी उपनिबंधकों को दिए थे।

एडीएम वित्त एवं राजस्व शुभांगी शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को नए सर्किल रेट पर विस्तृत चर्चा व प्रारूप को लेकर एआईजी स्टांप व अन्य अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है। सर्वे के बाद सर्किल रेट पर आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी। आपत्तियों पर सुनवाई के बाद नए सर्किल रेट का प्रस्ताव जिलाधिकारी को भेजा जाएगा। 2017 से पहले 2015 में सर्किल रेट में 15 से 20 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी। 2017 के बाद अब 2024 में सर्किल रेट में बदलाव होगा।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें