{“_id”:”67071335ef6486f74e068c34″,”slug”:”civilization-and-suhani-honored-for-winning-gold-medal-jhansi-news-c-11-jhs1002-410267-2024-10-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: गोल्ड मेडल जीतने पर सभ्यता और सुहानी को किया सम्मानित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

झांसी। वाराणसी के बंधु इंटरनेशनल स्कूल में 30 सितंबर से सात अक्तूबर तक सीबीएसई ईस्ट जोन क्लस्टर बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में देश के 170 स्कूलों के 850 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता के अंडर 19 आयुवर्ग में बालाजी पब्लिक स्कूल की खिलाड़ी सभ्यता परिहार एवं सुहानी यादव ने गोल्ड एवं ग्रेसी सोनी ने रजत पदक जीता है। बुधवार को स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में तीनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य जॉन अरुणेश लाल एवं डायरेक्टर निशा गुप्ता ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। संवाद