Claim: KGMU resident had previously married twice

प्रेसवार्ता को संबो​धित करतीं राज्य महिला आयोग अध्यक्ष अर्पणा यादव। 



लखनऊ। केजीएमयू के जिस रेजिडेंट ने अपनी साथी रेजिडेंट पर धर्मांतरण करने का दबाव बनाया है, दावा है कि उसकी एक नहीं बल्कि दो शादियां हो चुकी हैं। उसने दूसरी शादी हिन्दू युवती का धर्म बदलवाकर की थी। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी रजिडेंट गिरोह बनाकर धर्मांतरण करवा रहा है। पीड़िता ने सोमवार को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव के साथ मिलकर प्रेसवार्ता की। कहा कि पिछले छह महीने से रेजिडेंट उनका शोषण कर रहा था। धर्मांतरण न करने पर शादी से इन्कार कर दिया था। अपर्णा यादव ने कहा कि पीड़िता ने आयोग में शिकायत की है जिसे संज्ञान लेकर कार्रवाई की जा रही है। बताया कि आरोपी पर एफआईआर के लिए केजीएमयू प्रशासन व पुलिस को पत्र भेजा गया है। मामले की गहनता से छानबीन बेहद जरूरी है, क्योंकि जिस तरह से परतें खुली हैं, आशंका है रजिडेंट किसी न किसी मकसद के तहत धर्मांतरण का गिरोह चला रहा है। सवाल…पीड़िता ने क्यों नहीं दर्ज कराई एफआईआर : इस प्रकरण में केजीएमयू का एक वर्ग पीड़िता की ओर से अब तक एफआईआर दर्ज न कराने पर सवाल उठा रहा है। लोगों का कहना है कि आयोग जाने से पहले पीड़िता काे पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए थी।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *