
रेजिडेंट डॉक्टरों और नर्सिंग स्टॉफ में टकराव
– फोटो : amar ujala
विस्तार
इटावा जिले में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में रेजिडेंट डॉक्टरों और नर्सिंग स्टॉफ एक-दूसरे पर अभद्रता का आरोप लगाकर टकराव शुरू हो गया। रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन और नर्सिंग स्टॉफ एसोसिएशन के धरने पर बैठने से ओपीडी सेवाएं पूरी तरह बाधित हो गई हैं। इससे मरीजों को बड़ी परेशानी हो रही है।
बुधवार सुबह नर्सिंग स्टॉफ के कर्मचारी इमरजेंसी के सामने धरने पर बैठ गए। उनका आरोप है कि कुछ दिनों पहले एक महिला कर्मचारी ने डॉक्टर पर अभद्रता का आरोप लगाकर अधिकारियों से शिकायत की थी। इस पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन मिला था। अभी तक कार्रवाई न होने से नाराज नर्सिंग स्टाफ बुधवार को धरने पर बैठ गया।