संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Fri, 29 Aug 2025 12:11 AM IST

Clash between police and lawyers for RO court



मैनपुरी। राजस्व अधिकारी (आरओ) कोर्ट में नए मामले दर्ज न किए जाने के विरोध में कलेक्ट्रेट के वकीलों ने बृहस्पतिवार को भी प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस से भी वकीलों की नोकझोंक हो गई। वकीलों ने राजस्व अधिकारी कोर्ट में नए मामले दर्ज करने की बहाली की मांग की गई है। कलेक्ट्रेट में वकीलों के प्रदर्शन की खबर पुलिस को मिली तो सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह और कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह भदौरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद वकीलों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। अधिवक्ताओं ने अपनी बात पर कायम रहते हुए कहा कि दूरदराज से आने वाले लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए राजस्व अधिकारी कोर्ट में नए मामलों को स्वीकार किया जाना चाहिए। इस विरोध प्रदर्शन में कई वरिष्ठ अधिवक्ता भी शामिल थे।

loader

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *