यूपी के श्रावस्ती में बृहस्पतिवार को जमीन में भरी नींव हटाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि, पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। शिकायत के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 

Trending Videos

घटना इकौना क्षेत्र के कुम्हरगढ़ी कंजड़वा की है। गांव निवासी अब्दुल जब्बार (65) के मकान के पीछे आबादी की भूमि पर शौचालय बना है। वहीं बगल में नींव भरी पड़ी है। मोहम्मद नसीम अली ने दो जून को एसडीएम को प्रार्थना-पत्र दिया। इसमें नींव भरी भूमि को अपनी भूमि बताया। इसकी पैमाइश कराने की मांग की। भूमि की पैमाइश के बाद इसकी रिपोर्ट तहसीलदार ने एसडीएम को दी थी। 

बीच-बचाव करने आए वसीम व लेसन बानो को भी चोट आई

इसी बीच जब्बार अपने कब्जे वाली भूमि पर चहारदीवारी उठाने लगा। इसको लेकर बृहस्पतिवार को दूसरा पक्ष हमलावर हो गया। इस दौरान अब्दुल नसीम व अब्दुल लतीफ अपने दो साथियों के साथ लाठी, डंडा व राड से अब्दुल जब्बार व उनके पुत्र बड़कऊ को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान अब्दुल जब्बार के साथियों ने लतीफ व नसीम को मारा-पीटा। बीच-बचाव करने आए वसीम व लेसन बानो को भी चोट आई। 

यह भी पढ़ेंः- Amar Ujala Event Live: सीएम योगी ने मेधावी बच्चों को किया सम्मानित, बोले- सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता

दोनों पक्षों से घायल सभी छह लोगों को सीएचसी इकौना लाया गया। यहां से चिकित्सक ने हालत गंभीर होने के कारण अब्दुल जब्बार व बड़कऊ को मेडिकल कॉलेज, बहराइच रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान अब्दुल जब्बार की मौत हो गई। वहीं दूसरे पक्ष के अब्दुल लतीफ, मोहम्मद नसीम, वसीम, लेसन बानो को प्राथमिक उपचार के बाद संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा रेफर कर दिया गया। 

तहरीर के आधार पर केस दर्ज… दो गिरफ्तार

मृतक के भाई फारुक अहमद ने गांव निवासी मोहम्मद नसीम, अब्दुल लतीफ, शकील अहमद खां, कटरा थाना क्षेत्र के डिंगुराजोत निवासी हरीश यादव के विरुद्ध तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी अब्दुल लतीफ व मोहम्मद नसीम को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं घटना की जानकारी के बाद एसपी घनश्याम चौरसिया ने भी घटनास्थल का जायजा लिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *