दसवीं की छात्रा ने फंदा लगाकर जान दी
छोटे भाई के साथ रहती थी, कमरे में फंदे पर मिला शव
संवाद न्यूज एजेंसी
डकोर। दसवीं की छात्रा ने कमरे में लगे हुक से दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह छोटे भाई के साथ घर में अकेली रहती थी। भाई कमरे में पहुंचा तो फंदे पर बहन का शव लटका देखा तो उसकी चीख निकल गई। पड़ोसी उसे फंदे से उतारकर मेडिकल कॉलेज ले गए। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।
डकोर निवासी छत्रपाल सिंह की बेटी अन्नू (16) ने शुक्रवार की रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि छत्रपाल गुजरात में रहता है। मां संतोषी आठ साल से मायके में रह रही है। अन्नू छोटे भाई आयुष के साथ गांव में रहकर दसवीं कक्षा में पढ़ती थी। बताया कि अन्नू ने शुक्रवार रात खाना खाया और कमरे में चली गई। उसने आत्महत्या क्योंकि परिजन इसकी वजह नहीं बता पा रहे हैं। किशोरी की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। डकोर कोतवाली प्रभारी विजय कुमार पांडे का कहना है कि परिजन वजह नहीं बता पा रहे हैं। जांच की जा रही है।
