{“_id”:”6771072997be4ba827059e2e”,”slug”:”class-4-student-was-locked-in-room-and-beaten-till-she-fainted-in-agra-teacher-bag-found-in-knives-and-blades-2024-12-29″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी की बेरहम टीचर: कक्षा 4 की छात्रा को कमरे में बंद कर बेहोश होने तक पीटा; शिक्षिका के बैग में मिला ये सामान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शिक्षिका ने छात्रा को पीटा – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से बर्बरता की हदें पार करने का एक मामला सामने आया है। आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र के किरावली क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका ने शनिवार को कक्षा चार की छात्रा को कमरे में बंदकर बेरहमी से पीटा।
Trending Videos
सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को कमरे से निकाला। लोगों ने शिक्षिका के चालक पर स्कूल में आकर पढ़ाने और छात्राओं से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। सुबह एक अभिभावक की शिकायत पर उनकी बेटी की पिटाई की गई।
घटना शनिवार दोपहर करीब दो बजे की है। पिटाई से छात्रा बेहोश हो गई। सूचना पर स्कूल पहुंचे अभिभावक और ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। पुलिस भी पहुंच गई। बच्चों ने पुलिस को बताया कि शिक्षिका का चालक आए दिन स्कूल में आकर पढ़ाता था।
छात्रों की पिटाई करने और छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया गया। उधर, महिला दरोगा ने शिक्षिका से पूछताछ की। आरोप है कि उनके बैग में ब्लेड और छोटा चाकू भी मिला, जिसे उन्होंने सुरक्षा कारणों से रखना बताया।