
Girl Student
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में 11 जुलाई को मां की डांट से नाराज किशोरी ने कमरे में जाकर फंदा लगा लिया। आनन-फानन में परिजन ने उसे फंदे से उतारकर सरकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। 12 जुलाई की रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
लाइनपार थाना क्षेत्र के नगला विश्नु निवासी काजल (15) पुत्री राजेश कक्षा नौ की छात्रा थी। 11 जुलाई को कोचिंग से आने में देरी होने पर मां ने उसे डांट दिया था। इसी बात से नाराज किशोरी ने कमरे में जाकर फंदा लगा लिया। जानकारी होने पर आनन-फानन में उसे सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एचडीयू वार्ड में भर्ती करा दिया था। शुक्रवार की रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
किशोरी की मौत से परिजन शोक में डूब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। थाना प्रभारी ऋषि कुमार ने बताया कि मां की डांट से नाराज किशोरी ने फंदा लगाया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया है। शिकायती पत्र मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।