बीएसए ने एबीएसए जखौरा को विद्यालय संस्थापक व प्रधानाध्यापक के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने के दिए निर्देश

Trending Videos

– विद्यालय से कक्षा 8वीं उत्तीर्ण करने वाली छात्रा की अंकतालिका मिली थी फर्जी, इसके बाद किया गया निरीक्षण

संवाद न्यूज एजेंसी

ललितपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कस्बा राजघाट में संचालित राधाकृष्णन चिल्ड्रेन एकेडमी का निरीक्षण किया। उन्हें यहां बिना मान्यता की कक्षाएं संचालित होती मिलीं। उक्त विद्यालय को कक्षा एक से पांच तक के लिए तीन वर्ष की मान्यता दी गई थी, लेकिन कक्षा छह से आठवीं तक कक्षाओं के बच्चे पढ़ते हुए मिले।

राजघाट क्षेत्र के ग्राम रानीपुरा निवासी तमन्ना लोधी की कक्षा 8 की कूटरचित अंकतालिका बीएसए के समक्ष उपलब्ध कराई गई थी। शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह एबीएसए जखौरा भुवनेंदु अरजरिया के साथ राधाकृष्णन चिल्ड्रेन एकेडमी राजघाट का निरीक्षण किया। पाया गया कि उक्त विद्यालय को दिसंबर 2018 में कक्षा प्री से पांचवीं तक की अनंतिम मान्यता तीन वर्ष की अवधि के लिए दी गई थी। लेकिन, विद्यालय में प्री प्राइमरी से कक्षा पांच के साथ कक्षा 6, 7, 8 की अवैध (बिना मान्यता) कक्षाएं संचालित पाई गईं।

इनमें करीब 21 बच्चे अध्ययनरत मिले। अभिलेख उपलब्ध मिले, जिसमें जूनियर स्तर की कक्षाएं संचालित होने की पुष्टि हुई। विद्यालय में कक्षा छह के बच्चों की फीसबुक सत्र 2021-22 की, शिक्षक डायरी गणित विषय कक्षा 6,7 की कार्ययोजना अंकित मिली। शिकायती पंजिका वर्ष 2024-25 की मिली। छात्र इंट्री रजिस्टर वर्ष 2023, 24 व 2024-2025, फीस रजिस्टर 2024-25 में जूनियर स्तर के बच्चों के नाम अंकित मिले।

कूटरचित अंकपत्र के संबंध में छात्रा की मां को बुलाया गया। उसने बताया कि उसकी पुत्री उक्त स्कूल में पढ़ती थी और यहां से अंकपत्र दिया गया। इस विद्यालय में पढ़ने के कक्षा 8 की फीस की रसीद भी प्रस्तुत की। बीएसए ने एबीएसए जखौरा को उक्त विद्यालय के संस्थापक और प्रधानाध्यापक के विरुद्ध पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए।

एबीएसए से स्पष्टीकरण तलब : बीएसए ने ब्लॉक जखौरा क्षेत्र में ब्लॉक का पर्यवेक्षण शिथिल पाने और विकास खंड में संचालित अवैध विद्यालय को लेकर एबीएसए जखौरा भुवनेंदु अरजरिया से स्पष्टीकरण मांगा है। इस प्रकरण में पूर्व में दिए गए निर्देशों के प्रति की गई कार्रवाई प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

जखौरा के राजघाट में राधाकृष्णन चिल्ड्रेन एकेडमी में बिना मान्यता के कक्षा 6, 7, 8 की कक्षाएं संचालित होती मिलीं। संस्थापक व प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश एबीएसए जखौरा को दिए गए हैं।

रणवीर सिंह, बीएसए



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *