Classes start in BHU from 17 September faculty-wise verification from today Committee investigate

BHU
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बीएचयू में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में स्नातक में दाखिले की प्रक्रिया अब अंतिम दौर में हैं। सीट लॉक करने, ऑनलाइन फीस जमा करने की प्रक्रिया के बाद अब शुक्रवार को विद्यार्थी विश्वविद्यालय पहुंचेंगे।

Trending Videos

विश्वविद्यालय में बीए, बीएससी, बीकॉम समेत अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं के प्रमाणपत्रों का संकायवार सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद फाइनल सूची जारी की जाएगी। 17 सितंबर से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। 

विश्वविद्यालय में इस बार स्नातक प्रथम वर्ष में अलग-अलग पाठ्यक्रमों में 8000 अभ्यर्थियों ने दाखिला लिया है। पिछले दिनों सीट लॉक करने के साथ ही ऑनलाइन फीस भी विद्यार्थियों ने जमा कर दिया है। अब विश्वविद्यालय में 17 सितंबर से कक्षाएं चलाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसे देखते हुए विश्वविद्यालय में केंद्रीय प्रवेश समिति की ओर से 13-14 सितंबर को विद्यार्थियों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन कराया जाना है। 

पाठ्यक्रमवार इसका पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। संबंधित संकायों में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक प्रमाणपत्रों का सत्यापन विद्यार्थी करवा सकेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *