www.a2znewsup.com

  • रिपोर्ट विजय द्विवेद्वी जगम्मनपुर ✍🏻

(उरईजालौन)रामपुरा ; विकासखंड रामपुरा परिसर में स्वच्छता अभियान में अभूतपूर्व योगदान करने के लिए ब्लॉक प्रमुख रामपुरा एवं खंड विकास अधिकारी ने सफाई कर्मियों एवं केयरटेकर महिलाओं का माल्यार्पण व अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया ।
विकासखंड रामपुरा परिसर में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह सेंगर, खंड विकास अधिकारी प्रशांत कुमार यादव एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) भारत सिंह ने विकासखंड रामपुरा के समस्त सफाई कर्मियों एवं केयरटेकर महिलाओं को उनके द्वारा की जा रही उत्कृष्ट सेवा के लिए सराहा एवं यह सेवा और अच्छे ढंग से करने का आह्वन किया इस अवसर पर समस्त सफाई कर्मियों एवं केयरटेकर महिलाओं का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया एवं अंगवस्त्र प्रदान किये। सम्मान समारोह मे अपने सम्बोधन में ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह सेंगर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी स्वच्छता अभियान को देश के लिए महत्वपूर्ण कार्यक्रम मानकर कार्य कर रहे हैं । जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार जालौन स्वयं इस कार्यक्रम की Monitoring कर रहे हैं क्योंकि स्वच्छता हमें विभिन्न बीमारियों से बचाती है इसलिए हम हमारे बच्चे स्वच्छ रहे , घर गली मोहल्ले गांव स्वच्छ रहे तो हम अनेक बीमारियों एवं समस्याओं से बच सकते हैं । ब्लॉक प्रमुख ने समस्त सफाई कर्मियों का आवाहन किया कि आप लोग ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करो स्कूल धर्मस्थल एवं गांव के मुख्य मार्गो को स्वच्छ रखो जो सफाई कर्मी का कार्य उत्कृष्ट होगा उसे आगामी 26 जनवरी को सम्मानित एवं पुरुस्कृत किया जाएगा । खंड विकास अधिकारी प्रशांत कुमार यादव ने कहा कि सभी सफाई कर्मी एवं केयरटेकर महिलाएं विद्यालय एवं आसपास सफाई अवश्य करें ,कार्य निष्ठा से करें , टाइम पास ना करें एवं कोई भी कार्य अधूरा न छोड़े , जिला अधिकारी के निर्देशानुसार अच्छा काम करने वाले सफाई कर्मी को सम्मानित किया जाएगा । इस अवसर पर अनेक क्षेत्रीय सम्मानित प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief) Jalaun✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *