Cloth merchant dies due to heat stroke in Pilibhit

कपड़ा व्यापारी रामसेवक का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पीलीभीत के बीसलपुर में गांव भैनपुरा निवासी बुजुर्ग कपड़ा व्यापारी की शुक्रवार को सुबह नगर स्थित उनकी दुकान पर मौत हो गई। उनके परिजनों का कहना है कि उनकी लू लगने से मौत हुई है।

बीसलपुर तहसील क्षेत्र के गांव भैनपुरा निवासी अधिवक्ता उमेश शुक्ला ने बताया कि उनके पिता रामसेवक शुक्ला (74) शुक्रवार को सुबह लगभग 10 बजे रोजाना की तरह साइकिल से अपनी कपड़े की दुकान पर आए। वह हृदय रोगी थे, ऐसे में भीषण गर्मी से पिछले कई दिनों से उन्हें काफी दिक्कत हो रही थी। काफी पसीना आ रहा था और चक्कर भी आ रहे थे।

दुकान पर अचेत होकर गिरे

शुक्रवार को जब वह दुकान पर पहुंचे तो वहीं से उन्होंने फोन पर अपनी दिक्कत के बारे में उमेश शुक्ला को बताई। पिता से जानकारी पाकर उमेश उनके पास आने के लिए घर से रवाना हो गए। इधर, रामसेवक दुकान खोलकर बैठ गए और कुछ ही देर बाद बेहोश होकर गिर गए। इसी समय उमेश भी दुकान पर पहुंच गए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *