मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र के गांव नरहाड़ा के जंगल में कपड़ा विक्रेता आदिल (25) की तीन गोलियां मारकर हत्या करने वाले आरोपी अभी गिरफ्तार नहीं हो सके हैं। हत्या की वारदात का सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर दहशत फैलाई गई। फोटो में आदिल को गोली मारने वाले युवक की पहचान उसके दोस्त जुलकमर के रूप में हुई है।

loader

मंगलवार को हमजा की बाइक पर आदिल देखा गया था। उसके साथ जुलकमर भी था। पुलिस का कहना है कि दोनों ने ही आदिल की हत्या की है। दोनों पर एसएसपी ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है। हत्या का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं हो सका है। 




Cloth vendor murder case Viral photo shows Adil friend Zulkar shooting him with pistol

मेरठ में कपड़ा विक्रेता की हत्या, आदिल हत्याकांड
– फोटो : अमर उजाला


मृतक के भाई फाजिल ने हमजा, जुलकमर के अलावा कॉलोनी के इमरान, सलमान, नवाब, शावेज, इकबाल के खिलाफ हत्या का नामजद केस दर्ज कराया है। लोहियानगर थाने की दो, सर्विलांस, स्वाट के अलावा लिसाड़ी गेट थाने की टीम को भी लगाया है। पुलिस ने आरोपियों पर दबाव बनाने के लिए चार लोगों को हिरासत में लिया है।


Cloth vendor murder case Viral photo shows Adil friend Zulkar shooting him with pistol

मेरठ में कपड़ा विक्रेता की हत्या, आदिल हत्याकांड
– फोटो : अमर उजाला


पानी की हौद पर मिला था शव

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के राधने वाली गली का रहने वाला कपड़ा विक्रेता आदिल मंगलवार से लापता था। बुधवार सुबह उसका शव नरहाड़ा से बिजली बंबा बाईपास जाने वाली सड़क से करीब 200 मीटर अंदर चकरोड किनारे नरहाड़ा के किसान उपदेश बैंसला के नलकूप पर पानी की हौद पर मिला था। 

 


Cloth vendor murder case Viral photo shows Adil friend Zulkar shooting him with pistol

मेरठ में कपड़ा विक्रेता की हत्या, आदिल हत्याकांड
– फोटो : अमर उजाला


गोली मारने वाले युवक की पहचान

उसकी तीन गोलियां मारकर हत्या की गई थी। एएसपी अंतरिक्ष जैन ने बताया कि वायरल फोटो सही है। फोटो में नीचे पड़े आदिल को पिस्टल से गोली मारने वाले युवक की पहचान उसके दोस्त जुलकमर के रूप में हुई है। जुलकमर और हमजा दोनों आदिल के दोस्त हैं।

 


Cloth vendor murder case Viral photo shows Adil friend Zulkar shooting him with pistol

मेरठ में कपड़ा विक्रेता की हत्या, आदिल हत्याकांड
– फोटो : अमर उजाला


एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि दोस्तों ने ही आदिल की हत्या की है। खुलासे के लिए अब पांच टीम लगाई गई हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में लिए हैं। मृतक के मोबाइल फोन की सीडीआर निकलवाई गई है।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *