{“_id”:”68adab6fd6cd4236a507ad0a”,”slug”:”cm-advisor-reached-iritm-lucknow-news-c-13-1-lko1068-1354676-2025-08-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: सुविधाओं को उन्नत बनाना है उद्देश्य”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी मंगलवार को भारतीय रेलवे यातायात एवं प्रबंधन संस्थान(इरिटम) पहुंचे। जहां उन्हें प्रशिक्षु रेलवे अफसरों से रेल सुविधाओं को उन्नत बनाने को लेकर बातचीत की। इस मौके पर अपर महानिदेशक संजय त्रिपाठी ने उनका स्वागत किया। उन्होंने इरिटम के इतिहास व पाठ्यक्रम से संबंधित जानकारी मुख्यमंत्री के सलाहकार को दी। साथ ही यह बताया कि प्रशिक्षु अफसरों के प्रशिक्षण के दौरान किन विषयों पर फोकस किया जा रहा है। इस अवसर पर श्री अवस्थी ने प्रशिक्षु रेलवे अफसरों से बातचीत की। साथ ही प्रदेश में रेलवे की परियोजनाओं को उन्नत, तय समय में पूरा करने व क्षमता विकास के मुद्दे पर विचार विमर्श किया।