– इलाइट से ग्वालियर रोड तक चकाचक होगी सड़क, प्रमुख विभाग तैयार कर रहे पीपीटी
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। सितंबर के पहले हफ्ते में संभावित दौरे के दौरान सीएम 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं की सौगात दे सकते हैं। शनिवार को भी लोकार्पण-शिलान्यास की सूची तैयार करने का काम जारी रहा। वहीं, इलाइट से ग्वालियर रोड तक सड़क चकाचक होगी। अफसरों ने इसके निर्देश दे दिए हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ के संभावित दौरे के मद्देनजर प्रशासनिक मशीनरी शनिवार को भी तैयारियों में जुटी रही। इसके अलावा आयुक्त सभागार में भी विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। इसमें अफसरों को अपने विभाग में किए गए बेहतर कार्यों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए। ऐसे में प्रमुख विभाग पीपीटी तैयार कर रहे हैं, जिन्हें सीएम को दिखाया जाएगा। बताया गया कि नगरीय पुनर्गठन पेयजल योजना-2 के तहत जनता को हुआ लाभ, विद्युत विभाग की आरडीएसएस योजना के तहत विद्युत व्यवस्था मजबूत करने के लिए किए गए कार्य, उद्योग विभाग को डिफेंस कॉरिडोर में हुए कार्य के अलावा बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के संबंध में भी प्रस्तुति दी जाएगी। सूत्रों ने बताया कि जनपद में 500 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास सीएम कर सकते हैं। इसमें जेडीए 300 करोड़ और नगर निगम की ही 143 करोड़ की योजनाएं भी शामिल हैं।
सात से शुरू हो रहे पितृ पक्ष, आगमन की तारीख तय नहीं
दो दिन पहले अफसरों को सीएम के दौरे के संकेत मिले थे। हालांकि, शनिवार तक आगमन की तिथि तय नहीं हो पाई। दूसरी तरफ, छह और सात सितंबर को प्रदेश के कई जिलों में प्रारंभिक पात्रता परीक्षा होनी है। सात से ही पितृ पक्ष भी शुरू हो रहे हैं।