रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजेगा नगर निगम

Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। सीएम ग्रिड यानी मुख्यमंत्री रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट अर्बन योजना के तहत बननी वाली सड़क निर्माण में टेंडर डालने वाली एक फर्म बाहर हो गई है।

योजना के तहत बननी वाली तीन सड़कों के लिए तीन ही फर्मों ने टेंडर डाले थे। अब नगर निगम शासन को रिपोर्ट बनाकर भेजेगा। शासन स्तर पर ही निर्णय लिया जाएगा। सीएम ग्रिड योजना के तहत चेन्नई के पोंडी बाजार प्लाजा की तर्ज पर झांसी में बनने वाली तीन सड़कों का निर्माण होना है। बीकेडी से चित्रा चौराहा, लहरगिर्द में अंडरब्रिज से गुरु हरकिशन कॉलेज और शिवपुरी हाईवे तक और महावीरन मंदिर से पंपेश्वर महादेव मंदिर होते हुए नगरा की पुलिया तक योजना के तहत सड़क बनाई जानी है। शासन द्वारा 45.68 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। वहीं, नगर आयुक्त सत्य प्रकाश का कहना है कि रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी जा रही है। शासन स्तर पर ही इस संबंध में निर्णय लिया जाना है।

ये सुविधाएं मिलेंगी

– फुटपाथ पर स्ट्रीट लाइटें लगेंगी

– जगह-जगह साइनेज लगाए जाएंगे

– ऐसी सड़क बनेगी, जिससे जलभराव न हो



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *