CM Yogi Adityanath will visit Pilibhit on Friday

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को पीलीभीत का दौरा करेंगे। दोपहर 1:25 बजे वह हेलीकॉप्टर से वन विभाग के मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। यहां वह वन महोत्सव के समापन समारोह में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम भी जारी हो गया है। वह करीब पौने दो घंटे यहां रहेंगे। बृहस्पतिवार को कमिश्नर व आईजी ने गेस्ट हाउस पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। लखनऊ से आए वन विभाग के अफसर भी दिन भर मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस में तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे।

मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर शुक्रवार को 1.25 बजे मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस के नजदीक बनाए गए हेलीपैड पर उतरेगा। 1:30 बजे मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। इस दौरान वह वन्यजीवों से संबंधित प्रदर्शनी देखेंगे। साथ ही पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे। 

ये भी पढ़ें- UP: सद्दाम की कॉल और बैंक डिटेल से कई लोगों की बढ़ेंगी मुश्किलें, बरेली-प्रयागराज के कारोबारी और करीबी शामिल

गेस्ट हाउस के सामने के हिस्से में प्रदर्शनी लगाई गई है। स्वागत द्वार से लेकर पंडाल तक सभी भगवा रंग का है। व्यवस्थाओं को परखने के लिए कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी राकेश सिंह के अलावा डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार, एसपी अतुल शर्मा व वन विभाग के अफसर बृहस्पतिवार को दिन भर डटे रहे। बाइफरकेशन में कमिश्नर व आईजी ने अधिकारियों से तैयारियों के बारे में पूछा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *